हाईकोर्ट ने बैन लगाने से किया इंकार
मुंबई (ईएमएस)। पाकिस्तानी आ- र्टस्ट अब भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे। बीते दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट में एक सिनेवर्कर की पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिक पर सुनवाई हुई। याचिक- कर्ता ने अपनी पेटिशन में भारतीय सितारों के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने की अपील की थी। हालांकि इस सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही कहा कि याचिका में योग्यता नहीं है और उन्होंने पाया कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है। लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से कहा कि अगर ऐसी याचिका पर कानून द्वारा विचार किया गया तो यह सरकार द्वारा उठाए गए नए सकारात्मक कदम को कमजोर कर देगा। ज्ञातव्य है कि लंबे समय के बाद पाकिस्तानी क्रि- केटरों ने भारत की धरती पर कदम रखा है क्योंकि आईसीसी विश्वकप भारत में हो रहा है।
और शांति को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां, राष्ट्रीय सीमाओं को पार करती हैं और राष्ट्रों के भीतर और बीच एकता और सद्भाव में योगदान करती हैं। इसी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में बैन लगाने पर साफ इनकार कर दिया। ऐसे में अब कोर्ट के फैसले यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी कलाकार अब भारत में काम कर सकते हैं। जानकारी के लिए पाठकों को बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थीं तो वहीं फवाद खान सोनम कपूर के साथ खूबसूरत में और करण जौहर की दो फिल्मों कपूर एंड संस और ऐ दिल है मु श्कल में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। गौरतलब है कि साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था।