पलवल: एक ही दिन तीन नाबालिग लडकी लापता, पुलिस तलाश में जुटी
पलवल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल के कैंप व शहर थाना क्षेत्र से एक ही दिन में तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण होने के मामले प्रकाश आया है। कैंप व शहर थाना पुलिस ने नाबालिगों के परिजनों की शिकायतों पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। लेकिन सुबह करीब चार बजे उसकी बेटी घर से अचानक गायब हो गई। उन्होंने पता किया तो लोगों ने बताया कि आपकी बेटी को एक लड़का अपने साथ ले जा रहा था। सीसीटीवी कैमरे में लड़की के साथ जाता दिखा युवक उन्होंने उसके बाद उक्त रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों में जांच की तो उसकी बेटी को धर्मेंद्र अपने साथ अपहरण कर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
वहीं, दूसरे मामले में थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि उसकी 12 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। लेकिन उसकी बेटी अचानक लापता हो गई, न स्कूल पहुंची और न ही रिश्तेदारी में कोई सुराग लग सका है। तलाशने पर रिश्तेदारियों में भी नहीं लगा सुराग पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी का कोई व्यक्ति अपहरण कर ले गया। वहीं, शहर थाना प्रभारी रविंद्र के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी का कोई व्यक्ति अपहरण करके ले गया। उन्हें जब बेटी के लापता होने की जानकारी मिली तो उन्होंने आस-पड़ोस सहित अपनी रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं कैम्प थाना प्रभारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित परिवार के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।