कोकराझाड़ (विभास ) । पांच दिनों से लापता 34 वर्षीय अब्दुल मतीन फकीर का शव शनिवार को बरामद किया गया। उसका शव कोकराझाड़ जिले के काजीगाँव थाना अंतर्गत संरक्षित वन क्षेत्र में स्थित सुपारी घाट के घने जंगल में लटका मिला। थुरिया पहाड़ी गांव के निवासी और शाहर अली मुंशीर के बेटे अब्दुल मतीन फकीर बिगत 20 अक्तूबर से लापता थे। सुपारी घाट जंगल में तलाश के दौरान उनके परिवार ने उनका शव देखा और पुलिस को जानकारी दिया । पुलिस घटना स्थल मे पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे कर लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है और उसकी मौत के जांच कर रही है। अभी भी स्पष्ट नहीं है, अधिकारियों ने कहा कि यहजांच के बाद निर्धारित किया जाएगा कि यह घटना एक सुनियोजित हत्या थी या आत्महत्या । काजीगांव पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मौत के कारणों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अब्दुल मतीन फकीर नाम का युवक 20 अक्तूबर से लापता था और आज हमने उसे जंगल में लटका हुआ पाया गया। पुलिस इस दुखद घटना से जुड़े सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए गहन जांच कर रही है।