पटना की टीम ने की उपरडीह शराब कांड के अभियुक्त को रुपये लेकर छोड़े जाने की जांच,हटाए गए थानाध्यक्ष
नवादा 19 दिसम्बर(हि स)। नवादा जिले के सिरदला थाना इलाके के बहुचर्चित उपरडीह शराब कांड में रुपये लेकर थाने से ही अभियुक्त को छोड़ने के मामले की जांच पटना पुलिस मुख्यालय टीम ने शुरू कर दी है। इस जांच से पुलिस अधिकारियों के साथ ही नवादा एसपी की भी चेहरे की हवाइयां उड़ा दी है, क्योंकि आज तक एसपी ने भी थाने में हो रहे रुपए के धंधे की खेल पर पर्दा डालते हुए अपने निचले अधिकारियों की ही मदद की है। उनकी मजबूरी हुई कि इस घटना में पुलिस की फजीहत को देखते हुए थाना प्रभारी तथा मामले में सम्मिलित जमादार को हटाना पड़ा। अगर जांच का जिम्मा पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू किया गया है। पुलिस चरित्र पर पुलिस के कारनामे की कलई खुल जाएगी। इस सिलसिले मे पटना पुलिस मुख्यालय स्थित मद्य निषेध विभाग की तीन सदस्यीय टीम सिरदला पहुंचकर मामले का जायजा लिया। टीम चौकीदार दिनेश कुमार यादव के साथ उपरडीह -भट्टबीघा गांव स्थित बब्लू चौधरी के घर पहुंची, जहां मौजूद लोगों से जरूरी पूछताछ की। करीब आधे घंटे उपरडीह गांव में पूछताछ कर जांच टीम वापस सिरदला थाना पहुंची। जांच टीम थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच पड़ताल की। इसके अलावा कांड दैनिकी और एफआईआर सहित अन्य जरूरी जानकारियां इकट्ठा की।