पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को हाईकोर्ट से मिली जमानत
चंडीगढ़ (हिंस) । आय से अधिक संपत्ति केस में गिरफ्तार हुए पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। शुक्रवार को सोनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने करीब तीन माह बाद मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट का यह फैसला दो दिन लगातार बहस के बाद आया है। अमृतसर कोर्ट में जमानत याचिका रद्द होने के बाद ओपी सोनी ने हाई कोर्ट का रुख किया था। गुरुवार को भी इस मामले को लेकर दो घंटे बहस चली, जिसके बाद जज ने मामले को आज तक के लिए स्थगित कर दिया था। आज सुबह भी सोनी हाई कोर्ट में पेश हुए और दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।