न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हमें भारत में खेलने के अनुभवों का लाभ मिलेगा : रहमत

ग्रेटर नोएडा । अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह ने कहा कि उनकी टीम ने अपनी सीरीज के अधिकतर मैच भारत में खेले हैं। जिसका लाभ उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में मिलेगा। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 सितंबर सोमवार से यहां एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच खेलना हैं। रहमत अफगानिस्तान की उस टीम में हिस्सा थे जिसने बेंगलुरु में साल 2018 में भारत, देहरादून में साल 2019 में आयरलैंड और साल 2019 में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस क्रिकेटर ने कहा कि उनकी टीम को भारत में खेलने और वहां के हालातों का अच्छा अनुभव है। इसका कारण है कि नोएडा और लखनऊ हमारे घरेलू मैदान रहे हैं। हमने यहां कई मैच खेले हैं और अभ्यास शिविर में भी भाग लिया है। । उन्होंने कहा, ‘हम भारत के मौसम और पिच को भी समझते हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम फायदे की स्थिति में हैं। शाह टेस्ट और एकदिवसीय में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है और अब उनकी टीम अपने से कहीं बेहतर न्यूजीलैंड को टक्कर देने उत्साहित है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हमें भारत में खेलने के अनुभवों का लाभ मिलेगा : रहमत
Skip to content