नोरा फतेही का आए हाए म्यूजिक वीडियो मचा रहा धूम

मुंबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय एक्ट्रेस नोरा फतेही का नया म्यूजिक वीडियो आए हाए खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में उनके साथ गायक और रैपर करण औजला हैं । यह वीडियो सोशल मीडिया और म्यूजिक चार्ट्स पर छाया हुआ है। नोरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे की एक झलक साझा की, जिसमें उन्होंने सेट पर मस्ती भरे पलों को दिखाया। इस वीडियो में नोरा और करण औजला की हल्की-फुल्की बातचीत और पंजाबी में उनका तालमेल दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। नोरा ने इस पोस्ट के साथ लिखा, क्या यह भी कोई सवाल है.. हम तैयार ही पैदा हुए हैं ! करण औजला आए हाय बीटीएस अभी हमारा नया म्यूजिक वीडियो देखें ! गाने में नोरा अपने शानदार बीच लुक और आत्मविश्वास से भरे परफॉर्मेंस से हर किसी को आकर्षित कर रही हैं। स्टाइलिश बीचवियर में उनके डांस मूव्स और विजुअल्स गाने के ग्लैमरस और कूल वाइब्स को बखूबी दशार्ते हैं। प्रशंसकों ने उनके इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और गाने को बार-बार सुनने की बात कही। नोरा के लिए यह साल भी बेहद खास रहा है । यो यो हनी सिंह के साथ उनके पिछले ट्रैक पायल को मिली जबरदस्त सफलता के बाद आए हाए उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा रहा है । हाल ही में नोरा ने अंतरराष्ट्रीय कलाकार सीके के साथ अपने गाने इट्स टू का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह हिंदी में गाते हुए नजर आईं। यह गाना भी फैन्स के बीच खूब पसंद किया गया। अब नोरा एक और बड़े अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक वीडियो के लिए तैयार हैं। इस बार वह मशहूर कलाकार जेसन डेरुलो के साथ काम करेंगी। इस खबर ने उनके फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है और हर कोई उनके अगले धमाकेदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहा है।

नोरा फतेही का आए हाए म्यूजिक वीडियो मचा रहा धूम
Skip to content