नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

गुवाहाटी (हिंस)। भाजपा असम प्रदेश ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट की स्थापना को मंजूरी देने के निर्णय का स्वागत किया है। इसे असम की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि 10,601 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह नया संयंत्र असम ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12 लाख मीट्रिक टन उर्वरक होगी, जिससे राज्य के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सैकिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लुक ईस्ट पॉलिसी से एक्ट ईस्ट पॉलिसी की ओर बढ़ते रुख को रेखांकित करते हुए कहा कि यह नया संयंत्र भविष्य में दक्षिण – पूर्व एशियाई देशों को निर्यात का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है, जिससे असम की आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस परियोजना की स्थापना भाजपा नीत केंद्र सरकार की असम और पूर्वोत्तर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य के लिए एक परिवर्तनकारी पहल साबित होगी ।

नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
नामरूप उर्वरक संयंत्र के चौथे यूनिट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
Skip to content