शिवसागर ( हिंस) । नाजिरा के निकटवर्ती गेलेकी के दुलाकासरिया में फायरिंग होने का समाचार है । गेलेकी थाना पुलिस ने आज बताया कि पुलिस जवान की सर्विस पिस्तौल से बीती रात हवा में फायरिंग की गई। यह घटना पुलिस जवान जिंटू बरुवा के आवास पर हुई। हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस जवान को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिंटू बरुवा इससे पहले निलंबित पुलिस अधिकारी सुभलक्ष्मी दत्ता का अंगरक्षक था । कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।