नव्या लेडीज क्लब का होली उत्सव आयोजित

नव्या लेडीज क्लब का होली उत्सव आयोजित
नव्या लेडीज क्लब का होली उत्सव आयोजित

गुवाहाटी (विभास ) | नव्या लेडीज क्लब ने क्लब की सदस्याओं के बीच आपसी संबंध को मजबूत करने के लिए होली उत्सव का आयोजन किया। सदस्याओं का स्वागत रंग गुलाल लगा कर किया गया। कार्यक्रम संयोजिका कुसुम जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सचिव ज्योति भूत मौजूद रहीं। कुसुम जैन और निवा सराफ ने मिलकर सभी को होली की उपाधियों से नवाजा। जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगाए और हंसी का माहौल बन गया । क्लब की कुछ सदस्याओं ने मिलकर नाटिका का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याएं मौजूद रहीं। रंगारंग कार्यक्रम और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ इसकी शुरुआत और समापन हुआ।

नव्या लेडीज क्लब का होली उत्सव आयोजित
नव्या लेडीज क्लब का होली उत्सव आयोजित