नगांव श्री श्याम धाम में भजनों का कार्यक्रम संपन्न

नगांव श्री श्याम धाम में भजनों का कार्यक्रम संपन्न
नगांव श्री श्याम धाम में भजनों का कार्यक्रम संपन्न

नगांव निसं)। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में फाल्गुन महोत्सव के दुसरे दिन मंगलवार को भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस भजन कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक राज रस्तोगी व आकृति मिश्रा ने मनभावन भजन प्रस्तुत कर मंदिर का महौल श्याममय कर दिया। राज रस्तोगी ने भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किए वहीं आकृति मिश्रा ने धमाल तर्ज पर भजन गाये। मंदिर का आकर्षण श्रृंगार किया गया। मंगलवार को फाल्गुन द्वादशी होने के कारण सुबह से मंदिर में दर्शनार्थियो का तांता लगा रहा। भक्तों ने ज्योति में आहुति प्रदान कर श्रद्धा भाव से हाजरी लगाई। भजन कार्यक्रम के दौरान फुलों की होली भी भक्तों ने जमकर खेली। कार्यक्रम संचालन श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कर्वा ने किया और सभी आमंत्रित कलाकारो का दुपट्टा पहनाकर कर अभिनंदन किया। कल श्री श्याम धाम में श्री श्याम बाबा के साथ होली खेलने की संपूर्ण तैयारी की गई है। इस कार्यक्रम में भक्त बाबा के शीश पर अबीर गुलाल अर्पित करने के बाद मंदिर परिसर में ही एक दुसरे के रंग गुलाल लगा कर होली का लुफ्त उठाएंगे।

नगांव श्री श्याम धाम में भजनों का कार्यक्रम संपन्न
नगांव श्री श्याम धाम में भजनों का कार्यक्रम संपन्न