नगांव, 26 नवंबर (एच.एस.)। नगांव में एक ही रात में पांच बाइक की चोरी हुई। चोरी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
नगांव पुलिस ने आज बताया कि शहर के हयबरगांव थाना अंतर्गत खुटिकटिया रेडियो स्टेशन के पास गेट का ताला तोड़कर चोर दो बाइक चोरी कर ले गए। जिसमें भैरब बरदलै का एएसए-2एक्स-3780 और सुरजीत दास का रॉयल एलपी हिमालयन बाइक एएस-01एफएम-1682 ले गए। दोनों पीड़ित निलय चंद्र बरुवा के घर में किरायेदार के रूप में रह रहे हैं। इसके अलावा तीन अन्य बाइकों की चोरी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।