मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पैसे से अधिक महत्व रिश्तों को देते हैं। यह इससे पता चलता है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए कोच के तौर पर अपनी पुरानी टीम राजस्तान रॉयल्स को चुना जबकि उन्हें एक फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम से जोड़ने के लिए ब्लैंक चेक का भी प्रस्ताव दिया था। द्रविड़ को आईपीएल में कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमें तैयार थीं ओर इस दौरान उन्हें कई लुभावने प्रस्ताव भी मिले थे। द्रविड़ पूर्व में भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और खिलाड़ी के अलावा टीम के मेंटोर भी रहे हैं। इसी कारण उन्होंने रॉयल्स जाना सही समझा। द्रविड़ आईपीएल 2025 में 7 साल के बाद इस टीम के साथ जड़ रहे हैं। मुख्य कोच के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम को जीत दिलाकर द्रविड़ ने एक अहम उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। इसी कारण एक आईपीएल की नामी फ्रेंचाईजी उन्हें किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहती थी पर द्रविड़ तैयार नहीं हुए ।