चंडीगढ़ (हिंस ) । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के चल रही मुहिम के दौरान शुक्रवार को थाना दिढ़बा, जिला संगरूर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बिक्कर सिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गांव तूरबंजारा, तहसील दिढ़बा निवासी बलजीत सिंह की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एएसआई बिक्कर सिंह पर आरोप लगाया था कि वह उसके गुरविन्दर सिंह की दिढ़बा थाने में दर्ज एक केस में जमानत कराने में मदद करने के बदले दस हजार रुपए मांग रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिकायत के बाद विजीलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में एएसआई बिक्कर सिंह को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि एएसआई बिक्कर सिंह के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।