दलितों को पार्टी से जोड़ने के लिए 'दलित गौरव संवाद' करेगी कांग्रेस
मेरठ, (हि.स.)। दलितों को फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए कांग्रेस ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम शुरू किया है। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस नौ अक्टूबर से 26 नवम्बर तक कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस सचिव व मेरठ प्रभारी नसीम खान, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पशिमी के कांग्रेस दलित विभाग के अध्यक्ष योगी जाटव और प्रवक्ता ह- रकिशन अम्बेडकर ने बुधवार को बुढ़ाना गेट कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि दलित गौरव संवाद की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांशीराम के परिनिर्माण दिवस नौ अक्टूबर को लखनऊ में की थी । दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत दलित अधिकार मांगपत्र दलित समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाजसेवी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों से भरवाए जाएंगे। एक दिन में कोई भी पार्टी पदाधिकारी सात से अधिक मांग पत्र नहीं भर- वाएगा। मांग पत्र भरवाने के उपरांत अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से पांच मांग पत्र भरेंगे। प्रभारी प्रदेश महासचिव अपने प्रभार के प्रत्येक जनपद से 15 मांगपत्र भरेंगे। प्रभारी प्रदेश सचिव अपने प्रभार के जनपद के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक विधानसभा से पांच मांग पत्र भरेंगे।
प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भर- वाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 10 रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। प्रदेश प्रभारी उपाध्यक्ष को अपने प्रभार वाले क्षेत्र की प्रत्येक जिले में न्यूनतम दो रात्रि चौपाल में शामिल होना है। प्रत्येक प्रदेश प्रभारी महासचिव को अपने प्रभार क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में चार रात्रि चौपाल में शामिल होना है।