रंगिया (विभास)। हर वर्ष की तरह इसबार भी रंगिया के महखोली स्थित श्री श्री हरि मंदिर प्रांगण में दक्षिण पश्चिम रंगिया आंचलिक रास महोत्सव का व्यापक आयोजन किया गया है । इसवर्ष इसका आयोजन सात दिवसीय कार्यक्रमो के साथ किया जाएगा जोकि आगामी 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक चलेगा। मंदिर प्रांगण में महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। वहीं इसके सफल संचालन के लिए गत दिनों मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता को अध्यक्ष के साथ ही कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बैश्य, उपाध्यक्ष उद्धव दास, अमृत चौधरी, हरेश्वर दास, हितेश्वर कलिता, महा सचिव- पंकज डेका, संयुक्त सचिव प्रणव वैश्य और परेश डेका, -सचिव प्रदीप बैश्य और जयंत वैश्य सहित विभिन्न विभागीय उप-समितियों को लेकर एक पूर्णांग समिति का गठन किया गया। इस मौके पर दक्षिण पश्चिम रंगिया आंचलिक हरि मंदिर समिति के मुख्य सलाहकार गोलोक चंद्र वैश्य, अध्यक्ष बिनंद राम कलिता, उपाध्यक्ष समिन्द्र नाथ वैश्य, बापूकण चंद्र कलिता, जयराम हालोई, सचिव करुणा बोड़ो, सह सचिव त्रैलोक्य कलिता, मुकेश लहकर, पवित्र वैश्य, कार्यालय सचिव जयंत वैश्य, सांगठनिक सचिव ध्रुव ज्योति वैश्य, वित्त सचिव खनिंद्र कलिता एवं सभी सदस्यगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वहीं महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन मंदिर का ध्वजारोहण, रास ध्वजा सह-उत्तोलन, वार्षिक ध्वजा उत्तोलन, आयोजन समिती के कार्यालय का उद्घाटन, स्मृति तर्पण, श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं पौध रोपण, प्रीति भोजन, प्रतिमा की स्थापना, प्रतिमा प्रदर्शनी का द्वार उन्मोचन, रास महोत्सव का मुख्य द्वार उन्मोचन, हरि मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन, आतिश बाजी प्रज्ज्वलन के साथ संध्या 6 बजे पूजा प्रारंभ की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय नगाड़ा नाम दल द्वारा नाम का परिवेशन और रात्रि 10 बजे सामुहिक महाशांति व प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं महोत्सव के विभिन्न दिवस पर दैनिक रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की जानकारी आयोजन समिति की ओर से दी गई है।