थाना से महज ही कुछ दूरी पर बुजुर्ग महिला से 50 हजार की छिनतई

अररिया, (हि.स.) । फारबिसगंज थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने पैसे की निकासी कर ई-रिक्शा पर चढ़ने के क्रम में 80 साल की बुजुर्ग महिला से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पचास हजार रुपये से भरे पर्स को छीनकर भाग निकला। पीड़िता 80 वषीर्या श्रेष्ठा देवी पति स्व. लक्ष्मी नारायण यादव सुल्तान पोखर वार्ड संख्या दो की रहने वाली है। वह अपनी पोती जूही के साथ सेंट्रल बैंक आई थी और बैंक से एक लाख रुपए की निकासी की थी। बैंक से पैसे की निकासी कर जहां पोती जूही ने पचास हजार रुपए अपने पास जेब में रख ली। वहीं शेष पचास हजार रुपए बुजुर्ग श्रेष्ठा देवी अपने पर्स में रखकर ई रिक्शा का इंतजार कर रही थी । सड़क से थोड़ी देर के लिए ई रिक्शा नहीं गुजरने पर बुजुर्ग महिला की पोती जूही सड़क पर खड़े होकर एक ई रिक्शा को रुकवाती है और ज्यों ही बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ ई रिक्शा पर चढ़ने का प्रयास ही कर रही थी कि बाइक पर सवार दो झपटमारों ने झपट्टा मारकर श्रेष्ठा देवी के हाथ से पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकला। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश बगीचा चौक होते हुए कॉलेज चौक की ओर भाग निकला। पीड़िता श्रेष्ठा देवी सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी नवकांत यादव की मां है। घटना की सूचना मिलने के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग महिला समेत उनकी पोती से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में बैंक परिसर में एक संदिग्ध मोबाइल पर बातचीत करता नजर आया है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इसके अलावे घटना के उद्भेदन को लेकर भी पुलिस की ओर से बदमाशों के शिनाख्त सहित संदिग्धों को लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

थाना से महज ही कुछ दूरी पर बुजुर्ग महिला से 50 हजार की छिनतई
Skip to content