गुवाहाटी (विभास) । तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी के तत्वावधान में तेरापंथ धर्मस्थल के जयसभागार में एक चिकित्सकीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. धीरज मरोठी जैन उपस्थित थे, जिन्होंने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी एवं विभिन्न रोगों के साथ उनके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर गुवाहाटी के सहयोग से तेरापंथ धर्मस्थल के प्रथम तल्ले में निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. मरोठी जैन ने लोगों की ज्वाइंट हड्डी का इलाज किया एवं परामर्श दिया। सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चले इस निःशुल्क जांच शिविर का काफी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। इस शिविर के प्रायोजक अजीत कुमार सुनील कुमार कठोतिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। अध्यक्ष सतीश भादानी ने शिविर में उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात डॉ. मरोठी एवं उनकी टीम का तेरापंथ युवक परिषद की ओर से फुलाम गामोछा से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस शिविर का आयोजन करने में संचालन समिति के संयोजक झंकार दुधोरिया एवं तेयुप पूर्व अध्यक्ष मनीष सिंघी का विशेष योगदान रहा । इस शिविर के संयोजक महक दुगड़ थे। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री पंकज सेठिया ने शिविर के सफल समापन में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया है। इस आशय की जानकारी तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री राहुल नाहटा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।