गुवाहाटी (हिंस) । गुवाहाटी की गोरजुक पुलिस थाना की टीम ने तीन बाइक चोरों की एक चोरी की एक स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान तीन बाइक चोरों को मणिराम देवान ऑडिटोरियम के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाइक चोरों की पहचान अभिषेक दास (19 धीरेनपड़ा), दीपक राय (19 बरसपारा) और राजू सरकार (30 बरसपारा) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीन आरोपियों के पास से चोरी की एक (एएस - 01 एवाई- 9324) स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।