तालपुर ( हिंस) । तामुलपुर जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में पुलिस और वन विभाग ने अभियान चलाकर तीन अवैध शिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के सहयोग से भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके के एक नंबर डेडा गांव में चलाए गए अभियान के दौरान तीन अवैध शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अवैध शिकारियों की पहचान सिंगाराई हासदा, सनू हेमब्रम और बाबूराम सरेन के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक हाथी का दांत, दो हस्त निर्मित बंदूक जब्त किया गया है। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अवैध शिकारियों से सघन पूछताछ कर रही है ।