तिनसुकिया (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। तिनसुकिया के गेलापुखुरी में हुए भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने आज बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई।
इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बाइक सवार और घायल की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घायल बाइक सवार को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।