नई दिल्ली महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की इकाई महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने डीलरों को वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ साझेदारी की है। इसके दोनों भागीदारों ने एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए हैं। ज्ञापन महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने डीलरों को चैनल फाइनेंस समाधान प्रदान करने के लिए पीएनबी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एक साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रहे सभी महिंद्रा ट्रैक्टर डीलर चैनल फाइनेंस सीमा के लिए पात्र हैं। कंपनी ने बताया कि इस समझौते के तहत डीलरों को 105 दिन की क्रेडिट अवधि का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 15 दिन की अतिरिक्त छूट अवधि भी छूट अवधि भी मिलेगी और बिना किसी मार्जिन के महिंद्रा एंड महिंद्रा इनवॉइस की सौ फीसदी फंडिंग का लाभ मिलेगा। इसके तहत पांच करोड़ रुपये तक की ‘फाइनेंस’ सीमा दी जाती है, जिसमें 105 दिन की बिक्री के आधार पर सीमा का आकलन किया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ सहयोग से कार्यशील पूंजी प्रबंधन को बेहतर कर सकेंगे, जिससे हमारे डीलर को कृषक समुदाय को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।