गुवाहाटी (हिंस)। डीबी स्टॉक घोटाले के फरार आरोपी दीपांकर बर्मन को असम पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने रविवार देर शाम को दी। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डीबी स्टॉक घोटाले के आरोपी दीपांकर बर्मन को पान बाजार के एसीपी अमित महतो के नेतृत्व में सिटी पुलिस की एक टीम ने गोवा पुलिस की मदद से गोवा में गिरफ्तार किया है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे असम लाया जाएगा। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपी से संघन पूछताछ की जाएगी।