डीआईजी ने मुफ्फसिल थानेदार को किया निलंबित

डीआईजी ने मुफ्फसिल थानेदार को किया निलंबित
डीआईजी ने मुफ्फसिल थानेदार को किया निलंबित

पूर्वी चंपारण, (हि.स.)। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरिकिशोर राय मोतिहारी के मुफ्फसिल थानेदार को निलंबित कर दिया है। उक्त का- रवाई हत्यां, लूट व डकैती के विभिन्न मामलों में लापरवाही व पा- केट डिस्पोजल करने पर की गयी आईजी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप व्याप्त है। पिछले दिनो सदर डीएसपी 2 के कार्यालय निरीक्षण के दौरान डीआ- ईजी ने मुफ्फसिल थानेदार की बड़ी लापरवाही पकड़ी थी। डीआईजी ने जब्त सामानों को नष्ट करने की झूठीरिपोर्ट को भी पकड़ा था। पुलिस विभाग में इसे पैकेट डिस्पोजल कहा जाता है, जिसे डीआईजी ने गंभीर मानते हुए थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दे कि इसके पूर्व डीआईजी ने एक कांड में बिना स्थलीय जांच किए 2 लोगो का साक्ष्य रहने के बाद भी नाम निकाल देने का मामला पकड़ते हुए मुफ़्फ़- सिल सर्किल इंस्पेक्टर को निलंबित किया था। फिलहाल डीआईजी के सख्त कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप व्याप्त है।

डीआईजी ने मुफ्फसिल थानेदार को किया निलंबित
डीआईजी ने मुफ्फसिल थानेदार को किया निलंबित
Skip to content