डिब्रूगढ़ में डूबे दो भाइयों में से एक का शव बरामद

डिब्रूगढ़ में डूबे दो भाइयों में से एक का शव बरामद

डिब्रूगढ़ (हिंस) । डूबने के पांच दिन बाद दिगंत काकोती का शव आज बरामद कर लिया गया। दिगंत काकती का शव मोहनाघट इलाके में ब्रह्मपुत्र नद में मिला। उल्लेखनीय है कि बुधवार को डिब्रूगढ़ अमोलापट्टी के दिगंत काकोती और अनंत काकोती अपनी मां का पिंड विसर्जित करने गए थे। उसी समय बड़ा भाई दिगंत काकोती पानी में फिसल गया और छोटा भाई अनंत काकोती उसे बचाने के लिए नद में कूद गया। इसके बाद से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार दोनों भाइयों की तलाश कर रही है, लेकिन दोनों भाइयों का पता नहीं चल पाया था । आज तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए गए लोगों ने मोहनाघाट स्थित नद के पानी में एक शव को तैरते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला। परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान दिगंत काकोती के शव के रूप में की। शव उस स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर पाया गया, जहां बुधवार को दोनों भाई डूबे था। छोटे भाई का अबतक पता नहीं चल सका है।

Skip to content