ठग गिरोह के दो सदस्यों को मदनपुर ओपी थाना पुलिस ने 20 हजार रुपये के साथ किया गिरफ्तार
अररिया, 22 दिसंबर(हि.स.)।
जिले के मदनपुर थाना पुलिस ने अंधविश्वास के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने ठगी के बीस हजार रूपये और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।गिरोह के सदस्य अंधविश्वास के चक्कर में पड़े घर में घुसकर लोगों को झांसा में ले लेता था और जमीन के अंदर गड़ा धन निकालने के नाम पर परिवार के सदस्यों से पैसे की ठगी करने का काम करता था।झांसा में आकर लोग पैसे सहित अपने जेवरात इन सदस्यों के जिम्मे कर देते थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार झांसा में लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को बेहोश करके उनके घर के समानों पर भी हाथ साफ करने से गुरेज नहीं करता।गिरफ्तार किया गया दोनों ठग दूसरे जिले के हैं।पकड़े गए ठग में एक किशनगंज जिला के कुरलीकोट थाना क्षेत्र के भैंसलोती गांव के रहने वाले संजय लाल देव पिता -महेश लाल देव और दूसरा सहरसा जिला के पथरघाट थाना क्षेत्र के ऊटी नवटोलिया के रहने वाले कुशेश्वर यादव पिता -नथुनी लाल यादव है।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार ठगों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।