रामबन, 02 नवंबर (हि.स.)। रामबन जिले के केला मोड़ के पास एक ट्रक के खाई में गिरने के कारण ट्रक चालक की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार सुबह दी। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रक पंजीकरण संख्या जेके 03 ई 8003 रामबन में केला मोड़ के पास जा रहा था कि अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण चला गया और वाहन सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान अब्दुल कयूम डार के बेटे और कुलगाम के निवासी मोहम्मद इरफान डार के रूप में की गई है। एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने भी इस हादसे की पुष्टि की और कहा कि ट्रक नंबर जेके 03 ई 8003 केला मोड़ रामबन के पास गहरी खाई में गिर गया जिससे चालक मोहम्मद इरफान डार पुत्र अब्दुल कयूम डार निवासी कुलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है।