अररिया (हिंस) । अररिया जिला पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों में शुमार कुख्यात अपराधी सूरज झा को उसके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद किया है। जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी। एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिला के टॉप टेन अपराधियों में शुमार कुख्यात भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर वार्ड संख्या एक का रहने वाला सूरज झा पिता – शैलेन्द्र झा अपने सहयोगियों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर एसपी के द्वारा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और भरगामा थाना पुलिस एवं डीआईयू टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।सूचना के आलोक में विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो सूरज झा के साथ आदिरामपुर वार्ड संख्या छह के रहने वाले सूरज कुमार शर्मा पिता – हीरालाल शर्मा, भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी वार्ड संख्या छह के छोटू कुमार मंडल पिता श्याम सुंदर मंडल को दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात सूरज झा के खिलाफ भरगामा और रानीगंज थाना में आधा दर्जन से अधिक लूट, गबन, मद्य निषेध, मारपीट और हत्या का मामला दर्ज है। छापेमारी दल में भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर राजनारायण यादव, रूपा कुमारी, डीआईयू शाखा के एसआई विवेक प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, भरगामा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, विभाष कुमार के साथ डीआईयू की टीम और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।