
टीवी शो भाग्यलक्ष्मी में मलिष्का के किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मायरा मिश्रा अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राजुल यादव के साथ परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की।मायरा का ब्राइडल लुक बेहद आकर्षक था, जिसमें उन्होंने लाल और सुनहरे रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था। उनका लहंगा क्लासिक एलीगेंस से भरा हुआ था, और उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे और शानदार कुंदन चोकर नेकलेस झुमके, नथ, मांग टीका और माथा पट्टी के साथ स्टाइल किया। उनका सटल ग्लैम मेकअप उनके लुक को और निखार रहा था, और वह सच में किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं। दूसरी ओर, उनके दूल्हे राजुल यादव ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग पगड़ी और कलगी के साथ सजाया था । उनके लुक को मल्टी-स्टैंड पर्ल नेकलेस ने और भी शाही बना दिया था। मायरा मिश्रा ने अपने करियर की शुरूआत स्प्लिट्जविला से की थी और अब वह भाग्यलक्ष्मी शो में मलिष्का के किरदार में नजर आ रही थीं। शादी की वजह से उन्हें शो से ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी।
