टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं । इस फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म में रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा । इसमें सिर्फ टाइगर ही नहीं बल्कि कृति भी एक्शन में नजर आएंगी। फिल्म 'गणपत' के एक्शन पैक्ड ट्रेलर में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल देखने को मिला है। ट्रेलर में आपको मशीनगन से लेकर काफी कुछ नया देखने को मिलता है। टाइगर अपने ट्रांसफॉर्मेशन और एक्शन से दर्शकों के मुरीद हैं। इसी तरह कृति भी एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म में वह पहली बार एक्शन और स्टंट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की धमाकेदार एंट्री ध्यान खींचने वाली है। एक्शन के अलावा टाइगर और कृति का रोमांस भी देखने को मिलेगा। 'हीरोपंती' के बाद टाइगर और कृति की जोड़ी एक बार फिर ऑनस्क्रीन नजर आएगी। फिल्म में गुड्डू के गणपत बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। 'गणपत' के निर्देशक और लेखक विकास बहल हैं। फिल्म का निर्माण विकास बहल, विशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।