जोरहाट में गोलीबारी, पूर्व प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार
जोरहाट (हिंस) । जोरहाट के लिचुबारी में बुधवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह घटना एक चाय बागान में हुई । गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान जोरहाट गढ़मुर के बसंत दास के रूप में की गई है। घायल बसंत दास को बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी रेफर किया गया है। बसंत दास वैगनआर वाहन से पहुंचा था। बसंत दास कथित तौर पर मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल बताया गया है। बसंत दास इससे पहले भी कई आरोपों में जेल जा चुका है। घटना के बाद पुलिस ने जोरहाट गोलीबारी में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया । जिनकी पहचान जिम्पल गोगोई और मोनालिसा के रूप में किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि बसंत दास पहले मोनालिसा के साथ प्रेम संबंध में था । आशंका जताई जा रही है कि यह घटना प्यार और ड्रग्स की वजह से हुई है।