जेसीआई, बरपेटारोड की नई कार्यकारिणी गठित

जेसीआई, बरपेटारोड की नई कार्यकारिणी गठित
जेसीआई, बरपेटारोड की नई कार्यकारिणी गठित

बरपेटारोड | अंतर्राष्ट्रीय नारी दिवस के शुभ अवसर पर, जब संपूर्ण विश्व नारीशक्ति की गौरवगाथा का गुणगान कर रहा था, तब जेसीआई बरपेटारोड ने भी अपनी नवीन कार्यकारिणी के 9वे शपथ ग्रहण समारोह शक्ति के माध्यम से शक्ति और नेतृत्व का भव्य उत्सव मनाया। बरपेटारोड क्लब के भव्य प्रांगण में, समाज के प्रबुद्ध गणमान्यजनों और संस्था के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में, सत्र 2025 की नव-निर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के नेतृत्व में नई टीम ने शपथ ग्रहण कर, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यकाल का शुभारंभ किया । अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंच को सुशोभित किया। मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष जेसी गुंजन हरलालका, विशिष्ट अतिथि जोन उपाध्यक्ष जेसी कोमल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी सुमित खेमका, सचिव जेसी स्वीटी सराफ, कोषाध्यक्ष जेसी आशा सराफ एवं कार्यक्रम संयोजिका जेसी रीतिका चौधरी को आमंत्रित कर मंच की गरिमा बढ़ाई गई । समारोह की भव्य शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मंचासीन पदाधिकारियों, बरपेटारोड जेसीआई के अभिभावकों, मातृशक्ति एवं समाज के गणमान्यजनों ने भाग लिया। सभी अतिथियों का फुलाम गमछा पहनाकर ससम्मान स्वागत किया गया। कार्यक्रम में, जेनिशा खेमका द्वारा जेसीआई की आस्थाओं एवं उद्देश्यों का वाचन किया गया। तत्पश्चात, अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों का शानदार वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं संयोजकों को अध्यक्षीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जेसी गुंजन शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधिका मोर का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया, राधिका मोर बरपेटारोड के प्रतिष्ठित राजकुमार मोर एवं श्रीमती अलका देवी मोर के पुत्र तरुण मोर की धर्मपत्नी है। इसके बाद, निवर्तमान अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी राधिका मोर को कालर एवं ग्रेवल प्रदान कर पदभार हस्तांतरित किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी अपने- अपने दायित्वों की शपथ ग्रहण की। नवगठित टीम में निवर्तमान अध्यक्ष स्नेहा खेमका, सचिव आयुषी केडिया, कोषाध्यक्ष आशा सराफ, उपाध्यक्ष मुस्कान जैन, रीतिक चौधरी, पिंकी सराफ, गुंजन शर्मा, स्वीटी सराफ एवं रिया बांठिया तथा निर्देशक पद पर दिव्या सराफ, निशा खेमका एवं पूजा कोचर ने शपथ ग्रहण की।

जेसीआई, बरपेटारोड की नई कार्यकारिणी गठित
जेसीआई, बरपेटारोड की नई कार्यकारिणी गठित