
मुख्यमंत्री ने राजगीर जू-सफारी में नवनिर्मित बर्ड एवियरी का किया लोकार्पण
पटना (हिंस) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर जू – सफारी में बर्ड एवियरी को लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है, जहां रंग- बिरंगे पक्षियों को रखा जा रहा है। बर्ड एवियरी को एक खुली जगह में बनाया गया है, जिसके अंदर पेड़-पौधे और पानी का स्रोत है, इसमें पक्षी आराम से रह सकेंगे। यहां घूमने आने वाले लोग खासकर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी मिलेगी, साथ ही इससे पक्षियों के संरक्षण को बढ़ावा भी मिलेगा। यह बर्ड एवियरी पक्षियों के लिए बेहतर आश्रय स्थल बना है। मुख्यमंत्री शनिवार नालंदा जिले के राजगीर जू-सफारी में नवनिर्मित बर्ड एवियरी का लोकार्पण कियो । इस दौरान मुख्यमंत्री ने बर्ड एवियरी का जायजा लिया। कहा कि राजगीर जू- सफारी के अंतर्गत पक्षियों के आश्रय के लिए उनके अनुकूल वातावरण के अनुसार जगह बनाई गई है, जिसे बर्ड एवियरी (चिड़ियों का आवास) कहा जाता है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जू-सफारी स्थित वन्य जीव अस्पताल निरीक्षण किया और वन्य जीवों की चिकित्सा संबंधी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वहां दो छोटे शावकों द्वारा अठखेलियां करते हुए दृश्य का अवलोकन किया और आनंदित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शावकों तथा जू-सफारी के सभी जीवों का बेहतर ढंग से देखभाल करें और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखें । उल्लेखनीय है कि राजगीर के जू-सफारी में पांच तरह के जानवर बाघ, शेर, तेंदुआ, भालू तथा हिरण को रखा गया है । यह देश का सबसे अच्छा जू – सफारी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2021 में राजगीर जू- सफारी का उद्घाटन किया गया था। उसके बाद से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आ रहे हैं और इसका आनंद उठा रहे हैं।
