छत्रीबाड़ी बिल पार रास्ते में चलाया गया स्वच्छता अभियान

गुवाहाटी (विभास) । चाबी पुल से लेकर पलटन बाजार तक का छत्रीबाड़ी बिलपार रास्ता की स्वच्छता के लिए जागृत नागरिक नामक एक संस्था ने अनोखा अभियान छेड़ा है। इस रास्ते की किनारे छत्रीबाड़ी के वासिन्दे अपने घरों का कचरा फेंक देते हैं तथा अन्य कई टूटे-फूटे सामान भी इस रास्ते के फुटपाथों पर फेंक देते हैं। कभी-कभी तो खाने पीने के सामान भी इस रास्ते की फुटपाथों पर पड़े हुए दिखाई दे जाते हैं। रास्ते के दोनो किनारे उग आये घास फूस झाड़ियां के जंगल से भी गंदगी फैली रहती है। ऐसे में जागृत नागरिक नामक एक संस्था ने संपूर्ण रास्ते को सफाई करवा कर एवं झाड़ जंगल आदि को सफा करवा कर फुटपाथ के रेलिंगों पर असमिया, हिंदी और अंग्रेजी में लिखे हुए बड़े- बड़े बैनर लगा दिए। जिस पर यह लिखा हुआ था कि यह आपका शहर है इसे स्वच्छ रखें अथवा यहां कचरा फेंकना मना है आदि । गौरतलब बात यह है कि इन बेनरों के एक तरफ श्री राम, हनुमान, साइ बाबा आदि की तस्वीर अंकित है, तो दूसरे छोर पर तिरंगे की तस्वीर अंकित है । जिसको लेकर स्थानीय समाज में मिली जुली प्रतिक्रिया भी सुनने को मिली। किसी ने इस कार्य की सराहना की तो किसी ने कहा कि स्वच्छता के नाम पर फुटपाथों पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र लगाना एवं तिरंगे झंडे को लगाना यह दोनों का ही अपमान है।

छत्रीबाड़ी बिल पार रास्ते में चलाया गया स्वच्छता अभियान
Skip to content