चौथी हॉकी इंडिया महिला अंतर- विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप की हुई आधिकारिक शुरुआत, 12 टीमें ले रहीं हिस्सा

महिला अंतर- विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का मंगलवार को यहां प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आधिकारिक उद्घाटन किया गया । यह चैंपियनशिप 21 अक्टूबर, 2024 तक खेली , जिसका आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। चैंपियनशिप का उद्घाटन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सतीश कुमार और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने किया । देश भर की शीर्ष 12 महिला हॉकी टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। सभी टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद 20 अक्टूबर को सेमीफाइनल होगा। फाइनल 21 अक्टूबर को होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। अतिथि पंकज जैन ने ऐतिहासिक नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजन के लिए एकदम सही मंच बताया। उन्होंने खिलाड़ियों की भागीदारी में 50न की वृद्धि की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि एथलीट भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं । उन्होंने कहा, यह जीतने या हारने के बारे में नहीं है, बल्कि खेलने और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के बारे में है । हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने महिला हॉकी टीम के समर्थन में इंडियनऑयल की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। तिर्की ने कहा, 52 वर्षों के बाद, भारतीय हॉकी ने लगातार जीत के साथ इतिहास रच दिया है। हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत के साथ, महिला हॉकी का भविष्य पहले से कहीं अधिक उवल दिखाई दे रहा है। ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी सतीश कुमार ने कहा, इन एथलीटों को आकार देने में आपके अथक प्रयासों के इंडियन लिए कोच और कर्मचारियों को विशेष धन्यवाद । इंडियन ऑयल को इस चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर गर्व है, जो एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। आपका प्रदर्शन लड़कियों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, हमारा मुख्य लक्ष्य एलए 2028 ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचना है। इसे हासिल करने के लिए, हमें लगन से काम करना होगा, और इस तरह के टूर्नामेंट महिला खिलाड़ियों को अपनी कहानी दिखाने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करते हैं। उद्घाटन समारोह में हरविंदर सिंह (1964 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता), अजीत पाल सिंह (1975 विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता) और जफर इकबाल (1980 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता) सहित कई भारतीय हॉकी दिग्गजों ने भाग लिया। इनके अलावा दीपा मलिक और सीनियर महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह जैसे अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

चौथी हॉकी इंडिया महिला अंतर- विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप की हुई आधिकारिक शुरुआत, 12 टीमें ले रहीं हिस्सा
Skip to content