चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ पुलिस ने आज चोरी के मामले में शामिल पांच चोरों को चोरी की सामग्री समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस थाने की एक टीम ने उत्तम पथ में चोरी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी की सामग्री समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है । घर में जिस समय चोरी हुई उस समय घर के लोग मौजूद नहीं थे। चोर घर में घुसकर टीवी, पीतल के बर्तन, कपड़े और सैनिटरी सहित कीमती घरेलू सामान चुरा कर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद वशिष्ठ पुलिस की एक टीम ने मात्र 6 घंटे के भीतर एक कुख्यात चोर गिरोह को पकड़ लिया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए चुराई गई वस्तुओं को पातरकुची के एक जंगल से पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। गिरफ्तार चोरों की पहचान सुमन बसुमतारी उर्फ सांबा (25, उदलगुड़ी), बिशाल दास उर्फ बंगाल (18, ग्वालपाड़ा), नंदेश्वर रोहांग उर्फ नंदे ( 18, कामरूप – मेट्रो), दीप बनिया उर्फ खेपू उर्फ बाबू (21, दरंग) और विवेक ब्रह्म उर्फ टिकला (18, कामरूप – मेट्रो) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद चोरी की सामग्रियों में 4 बेल मेटल प्लेट्स (कहोर काही), 8 बेल मेटल बाउल (कहोर बाटी), 4 स्टील बाथरूम नल, 2 पीतल के गिलास, 2 छड़ें और 1 लाल रंग का बैग बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम अन्य वस्तुओं को बरामद करने का प्रयास जारी रखे हुए है। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
चोरी के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार