चिरांग (असम), 03 दिसंबर (हि.स.)। चिरांग जिले के बासुगांव टाउन के पास एक महिला का शव बरामद होने को लेकर सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आज बताया कि शव शहर के पास चंपावती नदी में एक रेलवे पुल के नीचे पाया गया। स्थानीय लोगों को संदेह है कि महिला की मौत ट्रेन दुर्घटना में हुई है।
मृतक महिला की पहचान धुबड़ी जिले के चापर के हातिपुटा गांव की जरीना बेगम रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।