गोलाघाट ( हिंस ) । बरपथार पुलिस ने आज 4 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई। पुलिस की एक टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। खकराजान में पुलिस नाका चैकिंग के दौरान यह हेरोइन जब्त की गई। दो तस्कर डिमापुर से गोलाघाट जानेवाली आई-20 गाड़ी (एएस - 13एफ-5257) के एक गुप्त चैंबर में छिपाकर हेरोइन की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे थे। 60 प्लास्टिक के साबुनदानी से 726.05 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरपथार पुलिस ने बताया कि जब्त हेरोइन का बाजार मूल्य करीब चार करोड़ रुपए है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान इंफाल के साजित खान और इकबाल अहमद के रूप में की गई है। कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।