ग्राहक बनकर लाखों की साड़ी पर हाथ साफ कर गई महिमलाएं
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला गिरोह ने पहले 7 लाख की साड़ियां चुराई । इसके बाद उन्होंने इन साड़ियों को वापस पुलिस को पार्सल कर दिया। जानकारी के अनुसार, बीते 28 अक्तूबर को बेसेंट नगर की एक दुकान से महिला गिरोह ने साड़ियों के बंडल पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने महिला गिरोह की तलाश शुरू की। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के डर से चोरों ने साड़ियों के बंडल को चेन्नई के शास्त्री नगर थाने में भेज दिया। हालांकि, जब शास्त्री नगर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बंडल को देखा तो उन्होंने लगा कि उन्हें दिवाली का गिफ्ट दिया गया है। लेकिन कुछ देर बाद आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा पुलिस से फोन आया और उन्हें बताया कि गया कि ये साड़ियां चोरी की गई थी। बता दें कि चुराई गई साड़ियों की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद चेन्नई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, पुलिस को महिला गिरोह के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरोह में छह या सात महिलाएं शामिल थीं, जो सभी साड़ी पहने हुए थीं । उन्होंने जो साड़ियां चुराईं, उनकी कीमत 30 हजार से ऊपर थी और कुछ की कीमत 70 हजार थी । चेन्नई पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह विजयवाड़ा का था और उसने इस चोरी के बारे में वहां की पुलिस को जानकारी दी।