ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 16 अक्तूबर तक बढ़ाई हड़ताल
फतेहाबाद ( हिंस) । प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर 72 घंटों की हड़ताल पर गए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बातचीत द्वारा समस्याओं का समाधान न होने पर हड़ताल को 16 अक्तूबर तक जारी रखने का फैसला लिया है। हड़ताल के दौश्रान ग्रामीण सफाई कर्मचारी ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह बात ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने गुरुवार को बीडीपीओ कार्यालय में धरना दे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव बेगराज व कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि पिछले 3 दिन से हरियाणा के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल करके स्थाई रोजगार और समान वेतन के लिए लड़ रहे हैं। हड़ताली सफाई कर्मियों को किसान, मजदूर, कर्मचारी संगठनों, राजनैतिक दलों और सरपंच एसोसिएशन सहित चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है लेकिन सरकार ने अभी तक वार्ता की कोई पहल नहीं की । इससे जाहिर होता है कि यह सरकार दलित और सफाई कर्मचारी हितैषी होने का ढोंग कर रही है। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा हड़ताल ना करने की अपील पर टिप्पणी करते हुए यूनियन महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि सिर्फ अपील से गुजारा नहीं होने वाला, बातचीत में पहले से जो सहमतियां बन चुकी हैं, सरकार उनका पत्र जारी करे और 17 साल बेगार और शोषण की मार झेल रहे सफाई कर्मचारियों को नीति बनाकर पक्का किया जाए। तभी सफाई कर्मियों का कल्याण और भला हो सकता है।