गुवाहाटी में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। पुलिस ने आज हेरोइन के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। दी गई जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा बशिष्ठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वराजपुर, एनआईपीसीसीडी रोड पर छापेमारी की गई और कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। छापामारी में बरामद की गई वस्तुओं में संदिग्ध हेरोइन से भरी 35 शीशियां शामिल हैं, जिनका वजन 46.75 ग्राम है। साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान चंदन छेत्री उर्फ कांछा (36) के रूप में हुई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

गुवाहाटी में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Skip to content