गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने चोरी के मामले में शामिल चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के गुरुवार को बताया कि बशिष्ठ थाना की एक ईजीपीडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो चोर लोंगाई के निवासी बिष्णु दास (31) और बाघमारा के निवासी राजा कलिता (33) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी ट्रक (एएस- 01एचसी-8752) में 10 बड़ी लोहे की छड़ें ले जा रहे थे। जिसे चोरी कर लाया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम साइकिल फैक्ट्री के पास एक डंप यार्ड की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 40 किलोग्राम तांबे के तार, पीतल के बर्तन, 30 किलोग्राम एसी पाइप, सैनिटरी सामान, घरेलू बर्तन, कार्यशाला सामग्री आदि जब्त किया। अभियान के दौरान और दो चोर कासोमारा के निवासी सैजुद्दीन (45) और फकीरगंज के नजीर अली ( 38 ) को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू दी है।