गुवाहाटी में अपार्टमेंट से करोड़ों के ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार
गुवाहाटी (असम), 08 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के एक अपार्टमेंट से करोड़ों रुपए मूल्य के ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि शहर के हेंगराबारी में गुरुवार की रात शेवाली रोड स्थित गणपति एन्क्लेव में चलाए गए एक अभियान में 33 ग्राम कोकीन, 11.64 ग्राम एमडीएमए जब्त किया गया। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच और दिसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी। इस दौरान तीन मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन और तीन हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए।
पुलिस ने घटना के संबंध में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान दिग्विजय नबिश (37) और कुंदन ठाकुर (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने पांच अन्य युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना की जांच की जा रही है।