गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

गुवाहाटी (हिंस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी के ससल सार्वजनिक नामघर के सभागार में किया गया, जिसमें पूब गुवाहाटी क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य की उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों पुरुष और महिलाएं एकत्रित हुए और इसे उत्साहपूर्वक सुना। इस अवसर पर नामघर समिति के अध्यक्ष डॉ. नव नाहर डेका के साथ ही ससल बिहू सम्मेलन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष पवन बुढ़ागोहाई, रूपाली जयंती वर्ष बिहू उत्सव आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. बुधिन सैकिया, सचिव प्रशांत सैकिया और नवनीता बरदलै सांस्कृतिक सचिव धनंजय तालुकदार, असम सरकार के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव प्रफुल्ल डेका, स्थानीय समाजसेवी हरेण, धर्मेंद्र तेरन और विपुल छेत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने कहा कि नकारात्मक विचारों के बढ़ते प्रभाव के बीच मन की बात सकारात्मक सोच का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
गुवाहाटी के ससल नामघर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
Skip to content