गुरुग्राम (हिंस)। किसी काम को लेकर नगर निगम में लगाई गई फाईल को बेवजह लंबित रखने के मामले को निगमायुक्त ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में दो क्लर्क से जवाबदेही करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। अगर फाईलों को बेवजह लंबित करना पाया गया तो दोनों क्लर्क पर गाज गिरनी तय है। सोमवार को समाधान शिविर में गांव झाड़सा से आई एक शिकायत की सुनवाई करते हुए निगमायुक्त मौके पर ही ई-ऑफिस पोर्टल खुलवा कर देखा। इस दौरान पाया कि क्लर्क ने बेवजह अपने पास फाईल को लगभग डेढ़ माह तक लंबित रखा है। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले में फटकार लगाई तथा तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा चंदन नगर में सीवर ओवरफ्लो से संबंधित शिकायत की सुनवाई करने के दौरान निगमायुक्त ने सहायक अभियंता को तुरंत ही फोन मिलाया। उन्हें चंदन नगर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक स्थाई समाधान नहीं होता है, तब तक वहां पर अस्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाए। निगमायुक्त ने सुशांत लोक – 1 व सेक्टर-28 से आए नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करने के दौरान मौके पर उपस्थित चीफ इंजीनियर मनोज यादव से कहा कि वे ड्रेनेज की सफाई से संबंधित टेंडर प्रक्रिया अभी से शुरू करवा दें, ताकि मानसून आने से पूर्व सभी ड्रेनेज की सफाई पूरी कर ली जाए।