गाजा पट्टी में रात भर बमबारी नेतन्याहू पहुंचे अग्रिम मोर्चे पर
यरुशलम (हि.स.) । फिलिस्तीन के कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास के इस महीने की सात तारीख को बिना किसी उकसावे के इजराइल पर किए गए आक्रमण के बाद समूची गाजा पट्टी में अशांति की लपटें तेजी से उठ रही हैं। इजराइल की थल सेना हमास के आतंकवादियों पर कहर बरपाने के लिए तैयार है। हमास के ठिकानों को तहस-नहस करने के लिए सारी रात इजराइल ने हवाई हमला कर रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में अग्रिम पंक्ति पर इजराइली रक्षा बलों के पास पहुंचकर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के घातक हमले में हमास आतंकवादी अली कादी को ढेर कर दिया गया। वह हमास की नुखबा कमांडो फोर्स का कंपनी कमांडर था । इजराइल ने शनिवार पूरी रात उत्तरी गाजा पर एयर स्ट्राइक की । इसके अलावा दक्षिणी इजराइली शहर सेडरोट के पास घनी आबादी वाले इलाके में हुई गोलीबारी से आसमान धुआं-धुआं हो गया। धमाकों से चारों ओर अंधेरा छा गया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजराइल के प्रधानमंत्री ने के अग्रिम पंक्ति पर तैनात सुरक्षा बलों से मिलने के बाद फिलिस्तीन प्रभावित क्षेत्र में जमीनी युद्ध की आहट महसूस होने लगी है। रातभर हुई बमबारी ने हमास की किलेबंदी वाली सीमा को छिन्न- भिन्न कर दिया। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। खास बात यह है कि इजराइली सेना ने पहली बार कहा कि हमास ने जिन लोगों को अगवा किया था, उनमें से कुछ के शव मिल गए हैं। इजराइल की सेना ने घोषणा की है कि उसका अंतिम लक्ष्य हमास का नाम-ओ-निशान मिटा देना है।