जोधपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती मथानिया में रिणिया गांव में बुधवार सुबह खेत पर कार्य करते करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
मथानिया पुलिस ने बताया कि रिणिया निवासी मानाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी । इसमें बताया कि उसके पिता चूनाराम पुत्र आसूराम जाट खेत में डीपी के अर्थ में पानी डालते समय आए करंट से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।