कोकराझाड़ : एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगाया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर

कोकराझाड़ (विभास ) । छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीघुली की सीमा चौकी सरलपारा के अंतर्गत भारत – भूटान सीमावर्ती कार्यक्षेत्र में जन कल्याण योजना के तहत दक्षिण सरलपारा गांव में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय के डॉ. ई चौवा सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें निःशुल्क पशु चिकित्सा जांच/उपचार एवं दवा वितरित की गई। इस नि:शुल्क पशुचिकित्सा शिविर में 12 मवेशियों का जांच / उपचार किया गया। इस कार्यक्रम में सीमा चौकी सरलपारा में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दक्षिण सरलपारा पशुचिकित्सा शिविर में आये ग्रामीणों को बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। कार्यक्रम को देखकर सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आयोजित पशुचिकित्सा शिविर के लिए सराहना की।

कोकराझाड़ : एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगाया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर
Skip to content