कोकराझाड़ (विभास ) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती व वन्य जीव विभाग खुगरिंग के बलकर्मियों साथ अतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या-166/2 से 7 किलोमीटर भारत की ओर देवश्री रिर्जव फॉरेस्ट एरिया में रात्रि गश्ती के दौरान देखा गया की चार बैल गाड़ी में कुल 15 पीस इमारती लकड़ी ( 60 सीएफटी) लोड किया हुआ था और 6 बैल व 3 भैंसा वही पास मौजूद था परंतु इन सभी जानवरों व बैल गाड़ियों के पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था । तदोपरांत उस स्थान को चारों तरफ तलाशी ली गई। परंतु कोई व्यक्ति आस-पास दिखाई नहीं दिया। गुप्त सूचना द्वारा ज्ञात हुआ कि फॉरेस्ट माफियों को एसएसबी व वन्य जीव विभाग की आने की भनक मिलते ही व अपना 6 बैल व 3 भैंसा तथा 4 बैल गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। तदोपरांत उक्त अवैध लकड़ी व 6 बैल व 3 भैंसा सहित चारों गाड़ियों को जब्त किया गया और जब्त की गई अवैध लकड़ी व उक्त जानवरों सहित चार बैल गाड़ियों को वन्य जीव विभाग खुगरिंग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गश्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।