नई दिल्ली, (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था वह जल्द ही सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम के आधिकारिक आवास को खाली कर देंगे। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में नए आवास की तलाश जारी है, जो उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता हो। केजरीवाल ने पहले कहा ही था कि वह श्राद्ध पक्ष खत्म होने और नवरात्र शुरू होने के बाद दिल्ली सीएम आवास खाली कर देंगे। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने और दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद 2015 से केजरीवाल सीएम के आधिकारिक आवास पर रह रहे हैं। जंतर-मंतर पर एक जनसभा में केजरीवाल ने कहा था कि एक दशक से ज्यादा समय तक दिल्ली के सीएम रहने के बावजूद उन्होंने अभी तक शहर में अपना घर नहीं खरीदा है। दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के सीएम बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे। सीएम के तौर पर केजरीवाल मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित घर में रहे। फरवरी 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद वे उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रहने चले गए थे।